यूपी के बड़ौत में लाउड स्पीकर के विरोध को लेकर बृहस्पतिवार रात ढोढरा गांव में एक धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव और फायरिंग की। इससे भगदड़ मच गई। फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सूचना पर एसपी और कई थानों का पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
देर शाम करीब साढ़े सात बजे गांव के एक धार्मिक स्थल पर लोग लाउड स्पीकर पर चंदा के ऐलान कर रहे थे। धार्मिक स्थल के सामने ही दूसरे समुदाय के आदमी का मकान है। वह पहले से ही धार्मिक स्थल पर माइक से ऐलान किए जाने का विरोध करता आ रहा था। लेकिन, धार्मिक स्थल वाले समुदाय के लोग नहीं माने। देर रात फिर धर्म स्थल से माइक पर चंदे का ऐलान किया गया तो दूसरे समुदाय के आदमी ने इसका विरोध किया। मना करने पर जब माइक बंद नहीं हुआ तो धार्मिक स्थल पर पथराव शुरू हो गया और गांव के दूसरे समुदाय के लोग एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने जमकर फायरिंग की।
जब पथराव और फायरिंग हो रही थी तो धार्मिक स्थल के अंदर 10-12 लोग मौजूद थे। उन्होंने इधर-उधर भागकर जान बचाई। इस हमले में तीन घायल हो गए। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी जेके शाही, एएसपी विद्या सागर मिश्र, सीओ बड़ौत सीपी सिंह, सीओ रमाला राहुल मिठास, कई थानों का पुलिस बल और पीएसी गांव पहुंची। तीनों घायलों को बड़ौत निजी अस्पताल भिजवाया। साजिद की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात रात तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। सीओ सीपी सिंह का कहना है कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धार्मिक स्थल के सामने रहने वाले आदमी और गांव के ही एक और युवक को हिरासत में ले लिया गया है। संभावित आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
हाथरस में सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला मटकोटा में गुरुवार की सुबह मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान की निर्माण सामग्री पर ढकेल का पहिया चढ़ने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। एक बार मारपीट होने के बाद एक पक्ष के कई लोग आ गए और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। झगड़े में एक महिला समेत कई घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम और सीओ भी पीएसी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति का धारा 151 में चालान किया है।
बता दें कि मोहल्ले में एक समुदाय के आदमी का मकान बन रहा है। निर्माण सामग्री के मसाले पर एक ढकेल का पहिया चढ़ गया। इसे लेकर कहासुनी हो गई और कुछ लोगों ने ढकेल वाले को पीट दिया। ढकेल पर दूसरे समुदाय के आदमी का माल लदा था। उसने आकर विरोध किया तो बात और बढ़ गई। मामले ने उग्र रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और हालात को नियंत्रण में करने लगा। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और जिसका माल था, उसके घर में घुस गए। महिलाओं समेत जो भी मिला, उसके साथ मारपीट की गई।
पुलिस बल के सामने मारपीट की गई थी, लेकिन हमलावरों की तादाद ज्यादा होने के कारण पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी। मामला और ज्यादा बढ़ता, इससे पूर्व एसओ वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया। यहीं पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय और गिरीश चंद्र पटेल भी पहुंच गए। भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य की पुलिस कर्मियों से तीखी नोक-झोंक हो गई। सूचना पर एसडीएम और सीओ भी पहुंच गए। उन्हें बताया गया कि किस तरह मारपीट हुई। एसडीएम एनपी पांडेय ने जांच के बाद कहा कि सड़क पर लेंटर बहुत ज्यादा बढ़ा लिया गया है। इसको तुड़वाया जाएगा। घर में घुसकर मारपीट से अंदर रखा सामान टूट गया। काफी देर तक गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक आदमी को हिरासत में लिया। दोनों को धारा 151 के तहत चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।