दिवाली से पहले खुदरा महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए खुशखबरी है। फल, सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट से इस साल सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 6.46 फीसदी पर आ गई।
त्योहारों से पहले खुदरा महंगाई में भारी गिरावट निश्चित तौर पर लोगों को राहत देने वाली है। देश में जनवरी 2012 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की शुरू गणना हुई थी, तब से खुदरा महंगाई का यह सबसे निचला स्तर है।
सीपीआई के आधार पर कुल खाद्य महंगाई भी सितंबर घटकर 7.67 फीसदी पर आ गई, जो इससे पिछले माह 9.35 फीसदी और सितंबर 2013 में 11.75 फीसदी थी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते माह सब्जियों की खुदरा महंगाई घटकर 8.59 फीसदी पर आ गई, जो अगस्त में 15.15 फीसदी पर थी।
यानी, बाजार में सब्जियों की खुदरा कीमतों में भारी गिरावट आई है। फलों की महंगाई भी अगस्त के 24.27 फीसदी के मुकाबले सितंबर में घटकर 22.4 फीसदी रही। इसी तरह, अंडा, मछली और मांस जैसे प्रोटीन उत्पादों के दाम भी पिछले महीने कम हुए हैं।
थोक महंगाई दर का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। अगस्त में थोक महंगाई दर 3.74 फीसदी पर थी।