main newsएनसीआरनोएडा

नॉएडा में भाजपा और AAP ने मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान मैं लिया हिस्सा

2 अक्टूबर को “गांधी जयंती” के अवसर पर आम आदमी पार्टी नोएडा के कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए “स्वच्छ भारत अभियान” में  हिस्सा लेते हुए सेक्टर 8 की झुग्गियों में सफाई अभियान चलाया ! इसके तहत मस्जिद से माता के पंडाल तक कार्यकर्ताओ ने झाड़ू लगाया तथा उसके बाद सारा कूड़ा उठा कर कूड़े दान में डाला !

narendra-modi-542ce3aca93a6_exlst IMG_20141002_095540इस अभियान में पूर्व लोकसभा प्रत्यासी के पी सिंह , जिला सचिव यशपाल चौहान व भुपेंद्र जादौन , ओमवीर अवाना, संध्या तिवारी, अनुज पाठक, राहुल यादव , अनिल शर्मा, गणपति झा, सुभाष , सतीश, संजीव निगम , गुड्डू, जुगनू शर्मा, जितेंदर ठाकुर आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए ! साथ ही कार्यकर्ताओ ने वहां के निवासियों को सफाई का महत्व समझाया व शपथ दिलाई की “हम लोग न तो गन्दगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे”. ज्ञात हो की आम आदमी पार्टी पहले भी सफाई अभियान चलाती रही है और आगे भी चलती रहेगी !

1926878_579251282203157_2817922923501745550_nइधर भाजपा की तरफ से भी “स्वच्छ भारत अभियान”  के तहत सेक्टरस मैं सफाई किये जाने की खबर है , जिसमे सांसद डा महेश शर्मा और विधायक विमला बाथम भी मौजूद रही , भाजपा के कार्यकर्म का विस्त्रत जानकारी एन सी आर खबर को नहीं है

डा महेश शर्मा अपने फेसबुक पेज पर लिखते है -आज हम सभी लोगों ने मिलकर क्षेत्र की सफाई की और आगे भी करते रहेंगे। यह केवल प्रधानमंत्री की घोषणा मात्र नहीं है, मोदी जी ने हमारे आपके सभी की भागीदारी के साथ इसे जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है और उनके संकल्प की पूर्ति, देशसेवा ही हम सभी के जीवन का लक्ष्य है।
गॉधी जयंती के दिन हम सभी मिलकर कुछ वचन लें और उन्हें पूर्ण करने का संकल्प करें। मुझे यह भलीभॉति ज्ञात है कि ऐसा कुछ नहीं जो हम ठान लें तो पूरा नहींं कर सकते,आवश्कयता है तो दृढ संकल्प की, आवश्यकता है तो पहल करने की तथा यह भावना लेकर आगे बढने की कि हम चलें तो देश चले

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button