ओ पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं। एआईएडीएमके के विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया गया है।
ओ पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता है। वह पहले भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आय से अधिक संपति मामले में 4 साल और 100 करोड़ जुर्माने की सजा पाई जे.जयललिता के जेल जाने के बाद तमिलनाडु में नए मुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक भ्रष्टचार के मामले में सजा पाए किसी भी नेता की सदस्यता तुरंत समाप्त हो जाएगी। साथ ही उसे अपने पद से इस्तीफ देना होगा।
ओ पन्नीरसेल्वम वर्तमान मे तमिलनाडु राज्य के वित्तमंत्री हैं। वह वर्ष 2001 में राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले ओ पन्नीरसेल्वम कृषि करते थे और उनकी राज्य में चाय की दुकानें थी।
तमिलनाडु सरकार में ओ पन्नीरसेल्वम की अच्छी पेठ मानी जाती है। वह तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभा चुके हैं।