नवरात्र पर टिप्पणी करने वाला मौलवी गिरफ्तार
नवरात्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को गुजरात में मौलाना मेहदी हसन को गिरफ्तार कर लिया गया।
खेड़ा जिले के थासरा पुलिस स्टेशन में हसन के खिलाफ दो दिन पहले मामला दर्ज किया गया था।
2011 में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित सद्भावना उपवास के दौरान हसन उन्हें धार्मिक टोपी पहनाने की कोशिश कर चर्चा में आए थे।
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हसन को मंगलवार की शाम थासरा तालुका के गांव रुस्तमपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
20 सितंबर को एक स्थानीय समाचार पत्र को साक्षात्कार के दौरान हसन ने नवरात्र को राक्षसों का त्यौहार बताते हुए कहा था कि इसमें भाग लेने वाले बलात्कारी और शराबी होते हैं।
हालांकि हसन ने दावा किया था कि उसके बयान को गलत परिप्रेक्ष्य में लिया गया। बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। विहिप नेता रितेश सुथार की ओर से मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।