मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने गाने में उनसे अंडरवियर दिखाने की डिमांड की थी। डायरेक्टर की यह बात सुनकर प्रियंका चोपड़ा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने वो फिल्म ही छोड़ दी।
प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा ट्विटर पर किया। ट्विटर पर इंटरव्यू के दौरान एक मैगजीन के एडिटर ने उनसे सवाल पूछा, ‘किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर ने आपसे सबसे अजीब बात क्या कही?’ इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘सबसे अजीब यह था कि गाने में मेरी अंडरवियर दिखनी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखे। मैंने फिल्म ही छोड़ दी।’