मुस्लिमों की देशभक्ति पर मोदी ने दिया बड़ा बयान

narendra-modi-54056081565f0_exlstभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय मुस्लिमों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। मोदी ने ये बात टीवी चैनल सीएनएन के एक इंटरव्यू में कही। ये इंटरव्यू जाने माने भारतीय मूल के पत्रकार फरीद जकारिया ने लिया था। ये शो 21 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि,”अगर कोई ये सोचता है कि भारतीय मुसलमान उसकी धुन पर नाचेगा तो वो गलत है। भारत का मुसलमान भारत के लिए जीता है, भारत के लिए मर सकता है और वो भारत का कभी बुरा नहीं चाहेगा।”

भारत में अलकायदा के पांव फैलाने को लेकर मोदी से सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा कि,”अलकायदा का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा कि भारतीय मुस्लिम उसकी बातें सुनेगा।खबर के मुताबिक इस इंटरव्यू को प्रधानमंत्री आवास पर 13 सितंबर को रिकॉर्ड किया गया था। सीएनएन इंटरनेश्नल चैनल पर फरीद जकारिया के शो ग्लोबल पब्लिक स्क्वायर (जीपीएस) में इस इंटरव्यू को दिखाया जाएगा।

पीएम बनने से पहले मोदी ने कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया था लेकिन पीएम बनने के बाद ये उनका पहला टीवी इंटरव्यू है। माना जा रहा है कि अमेरिका यात्रा से पहले दिया गया ये टीवी इंटरव्यू अमेरिकियों के बीच ‘ब्रांडिंग’ की कोशिश है।

इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि,”मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका वास्तविक सामरिक साझेदारी विकसित कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच रिश्तों की काफी संभावनाएं हैं।”

मोदी ने कहा कि,”भारत और अमेरिका के बीच रश्ते और मजबूत होंगे और ऐसा मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं। भारत और अमेरिका के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों देशों के रिश्तों में काफी उतार चढाव रहे लेकिन 21वीं सदी में रिश्तों ने नया आकार लिया है।”