सोशल मीडिया से

100 में से 4 लोग ही वेबसाइट पर कंटेंट पढ़ने आते हैं। -बिलाल जाफरी

न्यूज़ वेबसाइट पर आप कंटेंट कुछ भी डालिये कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि 100 में से 4 लोग ही वेबसाइट पर कंटेंट पढ़ने आते हैं। वेबसाइट के बाजार में असल खेल तस्वीरों और हेडलाइन का होता है। यदि आपने तस्वीरें “अच्छी” और हैडलाइन “कलम तोड़” डाली तो यकीन मानिए आप Alexa Ranking और comScore में एक अच्छा मुक़ाम हासिल कर लेंगे।

अच्छा हां – अच्छी तस्वीरों से मेरा मतलब “किम करदाशियां, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा के न्यूड फोटो शूट” से है। आप नेचर, बीच, पहाड़ न समझ लीजियेगा। वैसे अगर आप चाहें तो अपने लेख में किसी सेलेब के लव मेकिंग सीन की तस्वीरें भी डाल सकते हैं। ऐसा करके आप अपने एक मल्टी पेजर लेख से कम से कम 5 से 7 हज़ार यूनीक यूजर और 2 से 5 लाख “पेज व्यू” ला सकते हैं और एवरेज टाइम ऑन पेज और पेज पर विजिट भी उम्दा रहेगा।

और रही बात HEADLINE की तो एक बार आप अपनी मर्यादा को दरकिनार करके लिखना शुरू कीजिये कसम “शक्तिमान” की आपकी ग्रोथ को कोई रोक नहीं सकता…!!!

बिलाल जाफरी 

Related Articles

Back to top button