माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में ऐंड्रॉयड पर चलने वाला कम कीमत का नोकिया X2 ड्यूल सिम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। …यह ऐंड्रॉयड के बेहद बदले हुए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह जीमेल और गूगल कॉन्टैक्ट्स जैसी गूगल की सर्विसेज़ को सपॉर्ट करने वाले नोकिया X सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म v2.1.0.11 पर चलता है, जबकि नोकिया X में इन सर्विसेज़ का सपॉर्ट नहीं था। इसमें आप ऐंड्रॉयड ऐप्स तो इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन गूगल प्ले से नहीं। [images type=”carousel” cols=”three”] [image link=”#” image=”17185″] [image link=”#” image=”17186″] [image link=”#” image=”17187″] [/images]
इसमें स्क्रीन के नीचे दो बटन – होम और बैक – दिए गए हैं, जबकि नोकिया X में एक ही बटन था। होम बटन आपको होम स्क्रीन पर ले जाता है। बैक बटन आपको बैक ले जाता है, लेकिन इसे देर तक दबाए रखने से आपको खुले हुए सारे ऐप्स दिखाई देंगे।