main newsटेक्नोलॉजी
आईफोन 6 से पहले कम हुए आईफोन 5एस के दाम

आईफोन 6 लॉन्च से ठीक पहले एप्पल ने अपने आईफोन 5एस के दाम घटा दिए हैं। एप्पल ने कम कीमत पर आईफोन 5एस उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन रिटेलर्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील डिस्काउंट रखा है।
एप्पल ने जो सैमसंग और सोनी को पछाड़ ने के लिए नई रणनीति अपनाई है।
एप्पल ने अपने आईफोन 5एस की खरीद पर 1500-2,000 रुपए तक भी छूट दी जा रही है। जिससे यह फोन आम स्टोर्स की तुलान में ऑनलाइन खरीदने पर लगभग 8,000 रुपए सस्ता मिलेगा।
आइफोन 5एस 16 जीबी मॉडल ऑनलाइन 38,000-39,000 रुपए में मिलेगा, वहीं स्टोर्स में इसकी कीमत करीब 46,000-47,000 रुपए है।