दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक एनकाउंटर में फिरोज फौजी नाम के गैंगस्टर को मार गिराया है। फिरोज पर दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल शिवराज तोमर की हत्या समेत पुलिस टीम पर फायरिंग के कई मामले दर्ज थे।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कई दिनों से गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले फिरोज की तलाश कर रही थी। पुलिस को आज सूचना मिली थी कि फिरोज सुबह सोनिया विहार में किसी काम से आने वाला है।
पुलिस सुबह सोनिया विहार पहुंची और उसने फिरोज को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन फिरोज पुलिस पर ही फायरिंग करने लगा।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फिरोज को गोली लगी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।