खेल

सुशील और योगेश्वर ने शुरू की ‘कुश्ती बचाओ’ मुहिम

कुश्ती को ओलंपिक में लौटाने के लिये सहयोग जुटाने की कवायद में भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने एक मुहिम की शुरूआत की.

अगले सप्ताह एक हस्ताक्षर अभियान हरियाणा और पंजाब के विभिन्न शहरों में चलाया जायेगा.

शीतल पेय ब्रांड माउंटेन ड्यू द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के लांच के मौके पर सुशील ने कहा,‘‘हम कुश्ती के सभी समर्थकों से आगे आकर इस अभियान में शामिल होने की अपील करते हैं.

कुश्ती को 2020 ओलंपिक से बाहर करने से कई पहलवानों के सपने टूट जायेंगे.’’

यह पूछने पर कि क्या वह विरोधस्वरूप अपना ओलंपिक पदक लौटाने की सोच रहे हैं, सुशील ने कहा कि आईओसी के फैसले का विरोध करने के बेहतर तरीके हैं.

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि विरोध के कई बेहतर तरीके हैं. एक पदक काफी मेहनत के बाद हासिल होता है. मुझे वैसे भी पूरा यकीन है कि इस खेल को फिर ओलंपिक में शामिल किया जायेगा.’’

इस बीच योगेश्वर ने कहा कि यदि पदक लौटाने से उन्हें ओलंपिक में कुश्ती के फिर शामिल होने की गारंटी मिलती है तो वह सहर्ष यह करने को तैयार हैं.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button