लोकसभा में देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर बहस गुरुवार को भी जारी रही। दूसरे दिन एसनपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यूपी सरकार का जमकर बचाव किया।
मुलायम सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक स्थिति देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा छोटी-छोटी बात पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन जाती है। एसपी सुप्रीमो ने कहा कि कि मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की घटनाएं दंगा नहीं, बल्कि दो वर्गों का विवाद था।
हालांकि इस पर यूपी सरकार ने प्रभावी ढंग से काबू किया। उन्होंने कहा कि भारत सांप्रदायिक ताकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उनके भाषण के दौरान बीजेपी के योगी आदित्यनाथ ने कई बार उन्हें टोकने की कोशिश की जो बुधवार को ही बोल चुके थे। हालांकि वक्त की कमी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अस्वस्थ होने की वजह से सरकार की ओर से इस मुद्दे पर औपचारिक जवाब नहीं हो पाया।
मुलायम ने आरोप लगाया कि यूपी में सांप्रदायिक हिंसा की हालिया घटनाओं में बीजेपी का ‘हाथ’ है जहां एसपी सरकार में है। बीजेपी सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी का तीखा प्रतिवाद किया और वे अपनी जगहों पर खड़े होकर एसपी चीफ से बहस करते देखे गए।