लीजिए, एक और बड़े आंदोलन के हीरो बना ली पार्टी
भट्टा पारसौल आंदोलन के किसान नेता मनवीर तेवतिया ने राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की है। सोमवार को राजधानी में किसानों के साथ बैठक कर उन्होंने ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ नामक राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह देश भर के किसानों का राजनीतिक दल होगा।
अभी तक मनवीर तेवतिया जनता दल यूनाइटेड में किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वहां से बीते दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले आईटीओ स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में दिल्ली के अलावा अलग-अलग जगहों से आए किसानों ने भाग लिया।
