main newsउत्तर प्रदेशभारत

मेरठ गैंगरेप केस-यूपी के अफसर ही कमजोर कर रहे हैं केस

kharkhoda-meerut-gangrapeमेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र की युवती से धर्म परिवर्तन और गैंगरेप का मामले में लखनऊ के पुलिस अफसरों के रूख ने सबको चौंका दिया है। एडीजी और आईजी कानून व्यवस्था दोनों ने युवती से रेप की बात को नकार दिया है।

मेरठ डीआईजी रेप की बात को स्वीकार कर चुके हैं और मेडिकल रिपोर्ट तक में रेप की पुष्टि मानी जा रही है। इसके बाद लखनऊ के अफसर किस आधार पर रेप की झुठला रहे हैं, यह समझ से परे है।

एडीजी (कानून व्यवस्था) मुकुल गोयल ने सोमवार को दावा किया था कि युवती का धर्म परिवर्तन तो हुआ, लेकिन उससे गैंगरेप नहीं। जबकि मंगलवार को आईजी (कानून व्यवस्था) अमरेंद्र सेंगर ने भी यही दावा कर दिया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट में युवती से जबरन दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है।

महत्वपूर्ण बात ये है कि डीआईजी रेंज के. सत्यनारायणा ने जानकारी दी कि धर्म परिवर्तन के साथ ही युवती से दुष्कर्म भी हुआ है। मंगलवार को डीआईजी ने कहा कि युवती का धर्मांतरण होने के साथ ही दुष्कर्म भी हुआ है।

युवती के शरीर से कोई अंग निकालने के सवाल पर मेरठ जोन के आईजी आलोक शर्मा का कहना है कि युवती के शरीर से कोई अंग नहीं निकाला गया है। युवती का जो ऑपरेशन किया गया, वह मुजफ्फरनगर में किसी कुशल चिकित्सक द्वारा किया गया।

युवती से दुष्कर्म होने या न होने के सवाल पर आईजी बोले कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

युवती के धारा 164 के बयान, मेडिकल जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने शपथपत्र के आधार पर युवती का धर्मांतरण होना बताया। कहा कि यह काफी संवेदनशील मामला है। युवती ने अभी तक के जो बयान दिए हैं और शपथपत्र दिया है, उनकी गहनता से जांच की जा रही है।

खुद युवती ने अपने मेडिकल परीक्षण के दौरान दुष्कर्म होने की जानकारी दी थी। युवती का बयान उसकी मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में दर्ज भी है।

बकौल युवती, घटना वाले दिन दोपहर 2 बजे उसे हापुड़ कॉलेज से आते समय हाफिज जी ने धोखे से उसे गाड़ी में बैठा लिया।

वह बोली कि मैं उन्हें जानती भी हूं। बताया कि गाड़ी में एक और लड़का था। फिर उसे खेत ले जाकर कुछ सुंघाने के बाद उससे बलात्कार किया गया। फिर शाम करीब 5 बजे तहसील के पास छोड़ दिया।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button