सोशल मीडिया से

अजीब हैं लोग, इतना भी नहीं समझते।-अवनीश शर्मा

धर्म और धार्मिक वजहें भी घुसा देते हैं अपराधों में .. वो भी सामान्य किस्म के मामलों पर। मसलन :

‪#‎बलात्कार‬ को छिनैती या लूट जैसा मामला ना मानते हुए जघन्य टाइप देखने लगेंगे।

‪#‎आदत‬ हो गयी है बलात्कार को बहुवचन में देखने की, सो हमेशा गैंगबाजी देखेंगे।

‪#‎सामूहिक‬ बलात्कार की जगह को घटना स्थल नहीं, मदरसा कहेंगे।

‪#‎धर्म‬ परिवर्तन करा, बंधक बना, गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के साथ जबरिया विदेश भेजने जैसे तमाम हल्की – फुल्की बातों / आरोपों को अलग – अलग छोटी धाराओं के केस के रूप में नहीं देखेंगे। कहेंगे, साहेब.. इसमें धर्म इन्वॉल्व है।

अरे भाई … ऐसे मामलों को डाईलूट करिये, अगर बात करनी हो .. चाहते हों कि हम बोलें .. तो देखिये, इसे ऐसे बाँटिये।

बलात्कार : हुआ या नहीं !! बलात्कार : था .. या सामूहिक था !! युवती ने इतने दिनों बाद क्यों आरोप लगाया !! इसमें से वो घटना स्थल वाला मामला अलग रखिये, वो सामान्य घटना स्थल है। हाँ , ये धार्मिक परिवर्तन का आरोप एक अलग केस हुआ .. इसको उधर रखिये।

बाकी.. अपराधी की कोई जात नहीं होती। हाँ .. अब बोलिये .. क्या पूछना चाहते हैं ….!!

अवनीश शर्मा

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button