मुंबई। आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती से सब वाकिफ हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में दोनों की मुलाकातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि सभी को हैरानी होने लगी।
सूत्रों ने बताया, दोनों इन दिनों कई बार मिले हैं। कभी सलमान के घर पर तो कभी कहीं बाहर।
अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है, “सलमान ने आमिर की फिल्म ‘धूम 3’ का प्रोमोशन अपने शो ‘बिग बॉस’ में उनकी सिग्नेचर टोपी पहन कर किया था। इसके बाद आमिर की बेटी इरा द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट में सलमान खान अपनी फिल्म ‘किक’ का प्रोमोशन करते दिखे थे। साथ ही दोनों के बीच की गहरी दोस्ती के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते हैं। इसके अलावा भी पिछले हफ्ते दोनों ने साथ में बैठने का समय निकाला और एक साथ बैठकर कुछ ड्रिंक्स लिए।”दरअसल, पिछले हफ्ते दोनों खाली थे, इसलिए एक दूसरे के साथ छोड़ा वक्त बिता लिया। सलमान की फिल्म किक ने जबरदस्त बिजनेस किया है। दोनों ने इस फिल्म की सफलता का जश्न भी साथ मनाया और खूब सारी बातें भी की। दरअसल, किक के बाद अब सलमान सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के लिए करजत जाना था इसलिए सलमान वहां जाने से पहले आमिर के साथ पूरा वक्त बिताना चाहते थे। दोनों कई बार मिले और जमकर गप्पें मारे। अब सलमान करजत रवाना हो चुके हैं।