लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के सब्र का बांध शुक्रवार को उस वक्त टूट गया जब एक सांसद ने आसन के पास आकर आक्रामक हरकत की।
लोकसभा में राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर अध्यक्ष के आसन के सामने आकर अखबार की प्रति फाड़ दी। अखबार के कुछ टुकड़े स्पीकर की ओर भी गए।
इस दौरान पप्पू यादव के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेसी सांसद भी थे। ये सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
सांसदों के इस व्यवहार से गुस्साईं स्पीकर ने यहां तक कह दिया कि चाहें तो वे दूसरा स्पीकर चुन लें लेकिन वह नियम के विरुद्ध जाकर उन्हें अनुमति प्रदान नहीं करेंगी।