बोल्ड दृश्यों की वजह से हिट हुई हेट स्टोरी?

hate-story-53c616da835c0_exlstसुरवीन चावला और जय भानुशाली की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने पहले दिन करीब 6 करोड़ की कमाई की है। कम खर्चे में बनी इस फिल्म के कलेक्‍शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बड़ी हिट की तरफ चल पड़ी है।

हेट स्टोरी 2, हेट स्टोरी की सीक्‍वल फिल्‍म है। छोटे बजट की इस फिल्‍म ने अच्छा खांस कारोबार कर लिया था। वह फिल्‍म पाउली दैम के बोल्‍ड दृश्यों की वजह से सुर्खियों में रही। अब यह फिल्म भी जिस तरह से ओपनिंग पा रही उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्‍म भी बड़ी हिट हो सकती है।