धामपुर। मुबारकपुर कुंडा के पास रामगंगा नदी का बंधा टूट गया। जिससे पानीपत-खटीमा हाईवे ध्वस्त हो गया। रामगंगा का पानी कई गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। धामपुर चीनी मिल के गोदामों में पानी घुसने से करीब पांच लाख कुंतल चीनी बर्बाद हो गई। उधर, प्रशासन ने रामगंगा के किनारे बसे लोगों को सुरिक्षत स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। तेज बहाव पानी से फसलें जलमग्न हो गईं।
धामपुर चीनी मिल काॅलोनी में करीब पांच फुट पानी तेजी से प्रवाहित हुआ। मिल के गोदामों में पानी भर गया, जिससे करीब पांच लाख कुंतल चीनी बर्बाद हो गई। मिल के अपर महाप्रबंधक विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि बारिश से मिल को करोड़ों को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन पानी उतरने के बाद किया जाएगा। स्टेट बैंक काॅलोनी, टीचर्स काॅलोनी, सुंदर काॅलोनी में पानी भरा होने से लोगों में हाहाकार मचा है। धामपुर में एनएच 74 पर आरएसएम काॅलेज में कई फुट पानी बह रहा है। गांव मुबारकपुर कुंडा के पास बंधा टूटने से प्रशासन में हड़कंप मचा है। इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को धामपुर में ही रोक दिया गया। वाहनों को मुरादाबाद से होकर उत्तराखंड निकाला जा रहा है। रसद व गन्ना समिति के गोदामों में भी पानी से भारी नुकसान है। समिति के विशेष साचिव महीपाल का कहना है कि समिति के चार गादामों में भरे करीब आठ हजार यूरिया, एनपीके, डीएपी और कीटनाशक के बोरों को नुकसान हुआ है। जिससे उन्हें करीब 10 लाख का नुकसान है। गांव सरकथलमाधो के गजेंद्र सिंह, अतुल कुमार शर्मा से बताया कि नूरपुर मार्ग पर कडूला नदी के पास कई फुट पानी स्टेट हाईवे पर दौड़ रहा है। गांव चाकरपुर के राजीव कुमार, अतुल कुमार, पंकज कुमार ने बताया कि उनके गांव को बंकला नदी ने चारों ओर से घेर लिया है। नहटौर मार्ग भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों को किया जा रहा है अलर्ट : एसडीएम
धामपुर। एसडीएम संजय सिंह का कहना है कि गांव मुबारकपुर कुंडा के पास रामगंगा नदी का बंधा टूटने से हाईवे पर कई फुट पानी चलने से वाहनों को रोक दिया गया है। पीली बांध से 18 जुलाई को 16 हजार क्यूूसेक पानी बनैली नदी में छोड़ा गया था। जिस पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में पानी की रफ्तार घट कर केवल चार हजार क्यूसेक है। खो नदी में केवल बारिश का पानी आ रहा है। खो नदी के तटों पर बसेे गांवों के लोगों को आगाह किया जा रहा है कि यदि खो में पानी बढ़ता है तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।
पोषक नहर की पटरी टूटी
हरेवली। वेगा नदी के तेज बहाव से भगोता कुराली मार्ग बंद हो गया। रामगंगा नदी से निकली पोषक नहर की पटरी टूटने से सिंचाई विभाग में हड़कंप मचा है। परमावाला हरेवली मार्ग पानी के तेज प्रवाह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, एसडीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों काे निर्देश दिए गए हैं कि वे मौके पर नहर की टूटी पटरी व बंधे काे ठीक कराने के निर्देश दे दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। शेरकोट क्षेत्र में भी ऐसे ही हालात हैं।