कारोबारियों की तरफ से बिकवाली रहने से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र गिरावट रही। सोने के भाव 155 रुपये घटकर 28,175 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए।
विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में कारोबारियों ने बिकवाली का रुख अपनाया। वहीं, चांदी के भाव भी 400 रुपये उतरकर 44,850 रुपये प्रति किलो पर आ गई।न्यूयार्क में सोने के भाव 0.7 फीसदी घटकर 1,297.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। गत 19 जून के बाद से यह सोने का निचला स्तर है। चांदी भी 0.1 फीसदी नीचे 20.88 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का असर सिक्कों के भाव पर भी हुआ। सोने की आठग्रामी गिन्नी 100 रुपये घटकर 24,800 रुपये प्रति पर बिकी। चांदी सिक्कों के भाव में भी 1,000 रुपये की गिरावट रही।
चांदी सिक्का लिवाली 79,000 और बिकवाली 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।