नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जमीन घोटाले से संबंधित मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला अगले बुधवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
गौरतलब है कि हरियाणा व राजस्थान में जमीन खरीद संबंधी घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा व कई अन्य रीयल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता एमएल शर्मा ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ कई डेवलपर्स व बिल्डर को हरियाणा में लाइसेंस जारी किए गए हैं।