मुंबई। मुंबई पुलिस मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का बयान रिकार्ड करेगी। प्रिटी ने अपने पूर्व प्रेमी उद्योगपति नेस वाडिया पर बदसुलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रिटी आइपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह मालकिन हैं। अभिनेत्री का आरोप है कि मुंबई में आइपीएल के एक मैच के दौरान वाडिया ने उनके साथ गाली-गलौच की थी। गत 12 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद वह अमेरिका चली गई थीं और रविवार को ही मुंबई लौटी हैं। हालांकि उन्हें सोमवार को ही बयान दर्ज कराना था, लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस उनका बयान रिकार्ड नहीं कर सकी।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अभिनेत्री का बयान दर्ज किया जाएगा, जहां 30 मई को उनके साथ बदसुलूकी की घटना घटी थी। प्रिटी का बयान रिकार्ड होने के बाद पुलिस इस मामले के आरोपी वाडिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस इस मामले में अब तक आइपीएल के सीओओ सुंदर रमन और बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल समेत सात लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।