मलेशिया के मुस्लिम संगठनों ने चॉकलेट निर्माता कंपनी कैडबरी के उत्पादों के बहिष्कार की मांग की है।
मलेशिया में कैडबरी चॉकलेट की दो अलग-अलग किस्मों में सूअर का डीएनए पाया गया है जो इस्लामी नियमों का उल्लंघन है।
अधिकारियों की ओर से अचानक की गई एक जांच में सूअर के मांस के अवशेष मिलने पर सोमवार को कैडबरी मलेशिया ने बाज़ार से सारी डेयरी मिल्क चॉकलेट वापस ले ली थी।मलेशिया के एक मुस्लिम खुदरा विक्रेता समूह का कहना है कि वह अपनी सभी 800 दुकानों में कैडबरी और क्राफ्ट के उत्पादों की बिक्री रोक देगा।
दूसरी ओर कैडबरी ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि उसके उत्पाद हलाल दिशा-निर्देशों के अनुसार हों ये सुनिश्चित करने के लिए वो इस्लामी मामलों के विभाग के साथ मिल कर काम कर रही है। कंपनी ने आगे बताया कि अधिकारी और परीक्षण कर रहे हैं और इनके नतीजे एक हफ्ते के भीतर आ जाएंगे।
मलेशिया मुस्लिम थोक और खुदरा विक्रेता संगठन के सलाहकार बज़ीर अहमद कहते हैं, “हालांकि केवल दो उत्पादों में� मिलावट पाई गई है, लेकिन अन्य उत्पादों को बनाने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है इसलिए हमें शक है कि शायद कैडबरी के सभी उत्पादों में इसी तरह की मिलावट मौजूद है।”