कुर्सी बचाने के लिए सपा में चल रहा ‘सफाई’ अभियान
लोकसभा चुनाव में पराजय से परेशान सपा विधायक व मंत्री पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सफाई देने में जुटे हैं।
कुछ विधायक और मंत्री सपा मुखिया को तथ्यों सहित यह बता रहे हैं कि पार्टी के सांसद प्रत्याशी को वह भले ही चुनाव न जिता पाए हों लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिले अपने वोटों को बरकरार ही नहीं रखा बल्कि उसमें बढ़ोतरी भी की है। अपने से ज्यादा वोट पार्टी के सांसद प्रत्याशी को दिलाए हैं।
झांसी जिले की मऊरानीपुर से विधायक डॉ. रश्मि आर्य की तरफ से दिए गए ब्यौरे में बताया गया है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में जितने मत मिले थे, लोकसभा चुनाव में उससे लगभग 23 हजार ज्यादा वोट सपा उम्मीदवार को मिले।
विधानसभा चुनाव में डॉ. रश्मि आर्य को 67,785 वोट मिले थे जबकि लोकसभा चुनाव में मऊरानीपुर में सपा को 91,626 वोट मिले हैं।
इसी तरह से गाजीपुर सदर सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय मिश्र ने बताया है कि उनके क्षेत्र से भी विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को ज्यादा मत मिले हैं।
मतगणना ब्यौरे के अनुसार, मिश्र को विधानसभा चुनाव में गाजीपुर सदर सीट पर 49,561 वोट मिले थे जबकि लोकसभा चुनाव में यहां सपा प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा को 49,693 वोट मिले।