गुड़गांव। सैफ अली खान की फिल्म ‘बुलेट राजा’ के पटकथा लेखक अमरेश मिश्रा को लखनऊ पुलिस ने गुड़गांव के सेक्टर 56 स्थित एक सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया। मिश्रा पर ट्विटर के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
अमरेश मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ मैसेज देने का मामला लखनऊ में दर्ज है। बुधवार देर शाम लखनऊ पुलिस सेक्टर 56 स्थित एक सोसायटी में पहुंची। सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस भी पहुंची। पुलिस सीधे सोसायटी के एक फ्लैट में पहुंची जहां से मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। मिश्रा पर ट्विटर के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ मैसेज देने का मामला लखनऊ में दर्ज है।