अहमदाबाद, लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी से मिलने वाले नेताओं का गांधीनगर में तांता लगने लगा है। मोदी से मिलने के लिए मनमोहन सरकार में मंत्री रहीं अगाथा संगमा अपने पिता नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अध्यक्ष पीए संगमा के साथ पहुंचीं। मुलाकात से पहले पीए संगमा ने कहा, ‘देश के भावी प्रधानमंत्री से मिलने आया हूं।’ इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी भविष्य की राजनीति पर नमो से लंबी चर्चा की।
देश भर में मोदी की लहर के साथ केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने की संभावना को देखते हुए मुलाकात के लिए सबसे पहले अपनी बेटी अगाथा के संग पीए संगमा गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को उत्तर पूर्व के राज्यों के करीब दस छोटे दलों के साथ बैठक कर मोदी के समर्थन में आने की घोषणा करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी मोदी से उनके गांधीनगर स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई। माना जा रहा है कि दोनों के बीच केंद्र में भावी सरकार की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसके अलावा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ तालमेल के संबंध में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। साथ ही केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार के गठन के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में विचार-विमर्श हुआ।