कारोबारशेयर मार्किट

एग्जिट पोल लीक? शेयर बाजार ने तोड़े रेकॉर्ड

भारतीय बाजारों ने शुक्रवार को सारे रेकॉर्ड तोड़ डाले। बाजार सुबह सुस्ती के साथ फ्लैट खुले, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार बढ़त दिखाई। एक वक्त सेंसेक्स ने 23,000 का आंकड़ा भी पार कर लिया था। सेंसेक्स 650.19 (+2.91%) अंकों की शानदार उछाल के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। 198.95 (+2.99%) अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 6,858.80 पर बंद हुआ। सूत्रों की मानें तो केंद्र में बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आई है। कई चैनलों में आ रही खबरों के मुताबिक, कुछ एजेंसियों ने एग्जिट पोल के डेटा लीक कर दिए हैं, जिस वजह से बाजार में अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है। अगर ऐसा हुआ है तो इसका असर 12 मई को होने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है। साथ ही चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव के दावों पर सवाल उठ सकता है।

बाजार में इस उछाल को ‘मोदी फैक्टर’ से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि बाज़ार में 12 मई को आने वाले एग्जिट पोल की आहट मिल गई है। सूत्रों का कहना है कि एग्जिट पोल करने वाली कुछ एजेंसियों ने डेटा लीक कर दिए हैं। इन डेटा के मुताबिक, केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। यही वजह है कि तमाम फंडामेंटल कमजोरियों के बावजूद बाज़ार में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। इसके पहले खुद नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में पूर्ण बहुमत का भरोसा जताया था। कुछ विश्लेषक इस उछाल को मोदी के टाइम्स नाउ पर गुरुवार को प्रसारित इंटरव्यू से भी जोड़ कर देख रहे हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स भी सेंसेक्स में आए इस भारी उछाल से हैरान हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट्स इसके पीछे ‘मोदी फैक्टर’ को वजह मान रहे हैं। ऐनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार में ऐसी बढ़त का कोई दूसरा कारण नहीं दिख रहा, क्योंकि स्थानीय या ग्लोबल फैक्टर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इस उछाल का कारण बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीद को ही माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मोदी कई रिफॉर्म्स करेंगे, जिसकी उम्मीद कॉरपोरेट घरानों ने लंबे समय से लगा रखी है।

शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक (6.63 फीसदी), टाटा पावर (5.57 फीसदी), हिंडाल्को (5.35 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.31 फीसदी) और भेल (5.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के 3 शेयरों डॉ. रेड्डीज लैब (0.84 फीसदी), टीसीएस (0.19 फीसदी) और सन फार्मा (0.13 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
गौरतलब है कि सेंसेक्स और निफ्टी ने इससे पहले 25 अप्रैल को क्रमश: 22,939.31 और 6,869.85 के रेकॉर्ड ऊपरी स्तर को छुआ था। साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अब से पहले 23 अप्रैल को क्रमश: 22,876.54 और 6,840.80 के रेकॉर्ड ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे।
शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 108.11 अंकों की तेजी के साथ 7,456.09 पर और स्मॉलकैप 54.04 अंकों की तेजी के साथ 7,593.68 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (5.34 फीसदी), रियल्टी (4.38 फीसदी), बिजली (4.12 फीसदी), तेल एवं गैस (3.44 फीसदी) और कैपिटल गुड्स (3.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button