main newsभारतराजस्थान

विश्वप्रसिद्ध अजमेर दरगाह में चलीं तलवारें, कई घायल

ajmer-sharif-536b1e8f76389_exlstराजस्थान स्थित प्रसिद्ध अजमेर दरगाह परिसर में दो प्रमुख खादिम के परिजनों के बीच हुए संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वाकया मंगलवार को उर्स महोत्सव के आखिरी दिन हुआ।दोनों ही पक्षों की ओर से धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना से दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं।

आस्ताना (पवित्रतम स्थल) के अंदर दो खादिम के परिजनों के बीच किसी मामूली बात पर बहस हो गई। बहस दरगाह के बाहर उस वक्त हिंसक झड़प में बदल गई जब दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।अजमेर एसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि खादिम वाहिद अंगारा और तारिक चिश्ती के परिवार के बीच पुरानी रंजिश है। मंगलवार को दरगाह के अंदर अंगारा के भांजे बिलाल और चिश्ती के बेटे शाहनवाज के बीच बहस हो गई।

आस्ताना से बाहर आने पर शाहनवाज ने बिलाल को पीट दिया। कुछ मिनट के अंदर अंगारा के परिजनों और रिश्तेदारों ने शाहनवाज और उसके भाई वसीम को पकड़ लिया और बुरी तरह से मारा। संघर्ष के दौरान तेज धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ।

एसपी ने बताया कि दोनों ही खादिम के परिजनों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button