भारत में लगातार दो टेस्ट मैचों में करारी हार मिलने से ऑस्ट्रेलिया के कोच और कप्तान ने टीम को जमकर डांट लगाई है। हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर ने खिलाड़ियों के होटल जाने पर रोक लगा दी और उन्हें जमकर अभ्यास करने की हिदायत दी।
दूसरे मैच में पारी और 135 रनों से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य उदास होकर होटल लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी कोच मिकी ऑर्थर खिलाड़ियों के बीच आए और कड़क आवाज में कहा, ‘होटल जा कर आराम करने का ख्याल मन से निकाल दें और पिच पर प्रैक्टिस करें।’
कोच की इस डांट का ही नतीजा था कि मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद की पिच पर मिचेल जॉनसन गेंदबाजी करते देखे गए। टीवी पर भी जॉनसन को अभ्यास करते दिखाया गया। उम्मीद की जा रही है कि 14 मार्च से मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट में अनुभवी मिचेल जॉनसन को आजमाया जा सकता है।