दिल्ली के भाजपा नेता अब वाराणसी की तरफ कूच करने की तैयारी में है। नरेंद्र मोदी के रथ को खींचने के लिए वाराणसी में ही डेरा-डंडा मतदान के दिन तक जमाएंगे।
अपने इस अभियान के तहत भाजपा नेता न केवल मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे बल्कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे अरविंद केजरीवाल का पोल भी खोलने के लिए उतरेंगे।
बीजेपी नेता बनारस में मतदाताओं को दिल्ली में किए गए आम आदमी पार्टी के नेताओं के कारनामें का पर्दाफाश करेंगे।
राज्यसभा सांसद व दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अपनी टीम के साथ वाराणसी जाने का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल अपने साथी सोमनाथ भारती पर हमले की बात कर सस्ता प्रचार करने के लिए राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं। अब उनका पोल खोलने के लिए दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता वाराणसी की तरफ कूच कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जिस भारती की बात केजरीवाल कर रहे हैं, उन पर महिलाओं से अभद्रता और स्पैम भेजने का आरोप लग चुका है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वजह से ही बिना किसी निर्वाचित सरकार के परेशानियां झेल रहे हैं।