लोकसभा चुनावों के छठें चरण में 12 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है।
इनमें बिहार की 7, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7, राजस्थान की 5, तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, उत्तर प्रदेश की 12, महाराष्ट्र की 19 पं. बंगाल और असम की 6-6 सीटें शामिल हैं। छठें चरण में भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।