AAP का मोइली पर 52 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
आम आदमी पार्टी ने केंद्र की यूपीए सरकार पर एक बार फिर वार किया है। पार्टी के सीधे निशाने पर पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली हैं। वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद वीरप्पा मोइली जाते-जाते अपनी पसंद की तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
भूषण ने मोइली पर 52 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। मीडिया से बात करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि मुंबई के समुंद्री तट पर 1993 में पन्ना मुक्ता व रत्ना जैसे तमाम पेट्रोलियम ब्लॉक एस्सार कंपनी को दिया थे। तत्कालीन केंद्र सरकार ने एस्सार के साथ समझौते पर दस्तखत होने से पहले पन्ना मुक्ता ब्लॉक के आवंटन की सीबीआई जांच कराई।
इसमें घोटाले की बात सामने आई। इससे रत्ना ब्लॉक का आवंटन भी रोक दिया था। भूषण का आरोप है कि अब 21 साल बाद वीरप्पा मोइली पुरानी दर पर आवंटित करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्रालय के अधिकारियों के विरोध के बावजूद उन्होंने दो अप्रैल को कैबिनेट नोट भी तैयार करवा लिया है।