भगोड़ा कहने वालों की छाती पर मूंग दलूंगा: केजरीवाल

arvind-kejriwal-in-banarasबीस दिन पहले वाराणसी में जनसभा में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जनसंवाद में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीर चलाए। उन्होंने नरेंद्र मोदी और राहुल को हराने का आह्वान करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां राक्षस हैं, इन्हें खत्म करना है। इससे राजनीतिक भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां खत्म हुईं तो छोटी पार्टियां आपस में लड़कर एक साल में खत्म हो जाएंगी। राजनीति में अच्छे और सच्चे लोग आएंगे।

मंगलवार को वाराणसी पहुंचे केजरीवाल ने शाम पांच बजे से कटिंग मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित गोकुल गार्डन में जनसंवाद के दौरान तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां मुझे भगोड़ा कह कर प्रचारित कर रही हैं। कहां भागा हूं, यहीं तो खड़ा हूं और तुम्हारी छाती पर मूंग दलूंगा।

कहा ‘लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं अपनी सुनाते हैं उड़ जाते हैं, बनारस की जनता स्याणी है और जवाब चाहती है। इसीलिए यह खुली जनसभा रखी है। मैं दिल्ली से सांसद बनने नहीं, महाक्रांति का आगाज करने आया हूं। बनारसियों के हाथों में पूरे देश की चाभी है।’

केजरीवाल ने सभी राजनीतिक पार्टियों को एक ही व्यवस्था का हिस्सा बताया। कहा, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी घोटालेबाजों को प्रश्रय देते हैं। उन्होंने मोदी के उस पत्र को दिखाया जिसमें केंद्र सरकार से गैस के दाम चार गुना बढ़ाने की बात कही गई थी। उन्होंने मोदी के दो जगह से चुनाव लड़ने को भी मुद्दा बनाया।

उन्होंने कहा कि वह 16 मई को चुनाव जीतेंगे और 17 मई को वाराणसी छोड़कर वड़ोदरा भाग जाएंगे। लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो वाराणसी का विकास होगा। उन्होंने कई नामों को गिनाते हुए उनसे जुड़े क्षेत्रों को आज भी विकास की रेस में पीछे रहने का तर्क दिया।

जनसंवाद के दौरान उन्होंने जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था लागू रखने की वकालत की साथ ही कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे।