अब चुनाव आयोग का राखी बिडलान और प्रवेश वर्मा को नोटिस देने की तैयारी
दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान नियमों को ताक पर रखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है।
चुनाव आयोग ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़लान और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।
चुनाव के बाद इन दोनों नेताओं को नोटिस मिलने की सूचना से तरह-तरह की चर्चाओं को भी बल मिल रहा है।
दरअसल, मनाही के बावजूद पोलिंग स्टेशन के अंदर पार्टी चिह्न के साथ जाने पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने AAP प्रत्याशी राखी बिड़लान व बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को नोटिस देने की तैयारी कर ली है। दोनों के खिलाफ मिली शिकायत पर आयोग ने जांच शुरू कर दी है।
आयोग को शिकायत मिली है कि राखी बिड़लान मतदान वाले दिन ‘मैं हूं आम आदमी’ लिखी हुई टोपी पहनकर पोलिंग स्टेशनों के अंदर गई थीं। वहां वे लोगों से मिली भी थीं।
इसी तरह प्रवेश वर्मा ने मतदान वाले दिन जो जैकेट पहनी थी, उसके पिछले हिस्से पर कमल बना था। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं। चुनाव आयोग का सख्त आदेश है कि कोई भी प्रत्याशी पार्टी चिह्न वाले कपड़े के साथ मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा सकता है।