मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को प्रीति जिंटा से 10 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ आईपीएल की उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में निवेश के बारे में थी। टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा सुबह 10 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचीं। अधिकारियों ने उनसे आईपीएल-2 के संचालन में कथित अनियमितताओं के बारे में पूछा। प्रीति से से पूछा गया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी में निवेश के लिए पैसे कहां से जुटाए।
यशराज फिल्म्स पर 12.5 लाख जुर्माना
यशराज फिल्म्स पर नाहरगढ़ अभयारण्य में बिना अनुमति शूटिंग पर 12.5 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन पर यूनिट के कैमरे और वाहन जब्त कर लिए थे। जिन्हें जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ा गया। नाहरगढ़ अभयारण्य में सोमवार रात को फिल्म रांझण की शूटिंग चल रही थी। इसकी शूटिंग के लिए सोमवार को दोपहर में सेट लगाया गया था। आसपास के क्षेत्र में साउंड सिस्टम व लाइटें भी लगाई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई। इस पर फिल्म यूनिट के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की थी। आधे घंटे बाद वन विभाग ने सहायक वन संरक्षक नरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कैमरे और वाहन जब्त किए थे।