हथियारों से लैस नाईजीरियन ने मचाया तांडव

election2014कासना कोतवाली क्षेत्र के चूहड़पर के युवकों और नाजईजीरियान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह कुछ नाईजीरियन हथियारों से लैस होकर चूहड़पुर गांव में जा घुसे और फायरिंग करते हुए जमकर उत्पात मचाया।

जिसमें नाईजीरियन ने तीन युवकों को भी चोटिल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने कासना कोतवाली का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने पांच-छह नाईजीरियन के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।