विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट देने की अपील

नोएडा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस एंव राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर के समर्थन में कांग्रेस महानगर कमेटी द्धारा गठित टीमों ने अलग अलग सेक्टर व गांवों में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया व वोट मांगे। डा0 तोमर के समर्थक विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट देने की अपील कर रहे है।
कांग्रेस एंव राष्ट्रीय लोकदल प्रचार अभियान समिति के संयोजक कृपाराम शर्मा ने बताया कि कांग्रेस रालोद संयुक्त प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर को क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी का संकल्प हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की के लिए प्रत्याशी डा0 रमेश चंद तोमर को हाथ के बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे है। प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर- 15 ए,बी,सी,डी व ई ब्लाक तथा सेक्टर-14 व नयाबांस गांव में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेन्द्र अवाना के नेतृत्व में दीपक भाटी, गौतम अवाना,पुरूषोŸाम नागर, योगेन्द्र भाटी, जगपाल चैहान,रहमतुल्ला, लियाकत अली, महेन्द्र, मुकेश यादव,सतेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी डा0 रमेश चंद तोमर के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया।
सेक्टर-27 में प्रमोद शर्मा ,अशोक शर्मा की टीम में शामिल गोपाल शर्मा,राजेन्द्र कुमार, विनोद शर्मा, दीपक नागर,प्रशांत कुमार,प्रदीप सहित सहित अन्य लोगों ने घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।
सेक्टर-28 में अजय शर्मा, योगेश, श्रीमती हीना जाफरी, प्रमोद शर्मा, बाबू खान, सोनू शर्मा, दीपक नागस, दीनू खान, प्रशांत सहित अन्य ने लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
सेक्टर-29 में वीरेंद्र शर्मा, रिजवान चैधरी की टीम में शामिल गोपाल शर्मा, सोनू, पीएस रावत, रतिराम, सुभाष शर्मा, राज कुमार, विजय, जितेन्द्र ने घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर के समर्थन में वोट मांगा।
इसके अलावा सेक्टर-30 में अजय शर्मा व सुभाष शर्मा की टीम ने मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।