सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की पटना रैली में सिलसिलेवार बम धमाकों की साजिश रचने वाला तहसीन अख्तर उनके हत्थे चढ़ गया है।
एटीएस सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इंडियन मुजाहिदीन चीफ तहसीन अख्तर उर्फ मोनू पटना बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। उसे एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
तहसीन बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। पुलिस को बोधगया और पुणे ब्लास्ट में उसकी तलाश थी। पुलिस के मुताबिक तहसीन पाकिस्तान भागने की फिराक में था। भटकल की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश के 18 बड़े नेताओं पर हमले की आशंका जता कर सनसनी मचा दी है। एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने स्लीपिंग मॉड्यूल के 32 आतंकियों को भारत के डेढ़ दर्जन बड़े नेताओं की हत्या के लिए भेजा है।
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश नाकाम होने के बाद इस आशंका को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। पकड़े गए आतंकियों से इसका खुलासा होने की बात कही जा रही है।
वरिष्ठ नेताओं को सलाह दी गई है कि वे एक साथ चुनावी भ्रमण करने से बचें। उनकी सुरक्षा और बढ़ाने के लिए देशभर में खुफिया अलर्ट जारी हो गया है।