लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 51 उम्मीदवार मैदान से बाहर हो गए हैं। अब दिल्ली के दंगल में कुल 156 उम्मीदवार बचे हैं।
22 मार्च तक चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 207 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। अब नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों के पास 26 मार्च तक का समय है।
दिल्ली चुनाव आयोग ने सोमवार को सुबह से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुरू की। देर शाम तक 51 लोगों के नामांकन फार्म रद्द कर दिए। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अब कुल 156 उम्मीदवार बचे हैं।
सबसे ज्यादा वीवीआईपी सीट नई दिल्ली पर 29 बचे हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार उत्तरी पश्चिमी सीट पर 15 बचे हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद मंगलवार से नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नाम वापसी का आखिरी दिन 26 मार्च तय किया गया है। इसके बाद फाइनल मतदाता सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों को सिंबल भी आवंटित कर दिया जाएगा।