main newsउत्तर प्रदेशभारत

अमेठी में विश्वास के काफिले पर हमला, कार्यकर्ताओं की पिटाई

1512855_10152298007843454_802390287_n
सभी फोटो डा कुमार विश्वाश के फेसबुक प्रोफाइल से साभार

आम आदमी पार्टी के नेता और यूपी के अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आप के लोकसभा उम्मीदवार कुमार विश्वास के काफिले पर हमला हुआ है।

टीवी खबरों के मुताब‌िक अमेठी के जगदीशपुर में कुमार के काफिले की गा‌ड़ियों में तोड़-फोड़ की गई। इसके अलावा आप के कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की गई।

कुमार विश्वास ने इस हमले के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, ‘यह एक सुनियोजित हमला था। हमला कांग्रेस के लोगों ने किया है। हमारे साथियों की बुरी तरह पिटाई की गई है।’

1011331_10152298023633454_648544718_n
सभी फोटो डा कुमार विश्वाश के फेसबुक प्रोफाइल से साभार
1239636_10152298023338454_1525341012_n
सभी फोटो डा कुमार विश्वाश के फेसबुक प्रोफाइल से साभार

कुमार विश्वास अमेठी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार है। अमेठी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट है।

कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की खबर के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं, इस घटना के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कुमार तुम एक अलग लड़ाई लड़ रहे, जनता तुम्हारे साथ है।’

केजरीवाल ने इस हमले की निंदा की है।

इससे पहले फरवरी में भी ऐसा ही वाकया हो चुका है। उस समय भी कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अमेठी में ‘झाड़ू चलाओ यात्रा’ के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया।

कुमार विश्वास का आरोप था कि कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की अगुवाई में कांग्रेसियों ने हमला किया और उनको जान से मारने की धमकी दी।

उस समय यह खबरें आई थीं कि आप कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे कि ‘अभी तो शीला हारी है, अब राहुल की बारी है’, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद आप और कांग्रेस समर्थक भिड़ गए।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button