राजस्थान में लोकसभा चुनाव चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी पर चूरू सीट का टिकट 22 करोड़ रुपये में असम के एक व्यवसायी को बेचने का सनसनीखेज आरोप लगा डाला है।
टिकट वितरण से खफा होकर शर्मा ने एक दिन पूर्व ही राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था। शर्मा ने कहा कि उन्होंने सांसद का टिकट नहीं मांगा था।
पुत्र अनिल ने चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी जताई है। सीकर, चूरू, नागौर व अन्य जिलों में पार्टी ने ब्राह्मणों का ध्यान नहीं रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने टिकटों का सौदा किया है।