main newsउत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश का मेगा प्लान, बनेगा नया लखनऊ

लोकसभा चुनाव की दुंदुभी बजने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक और तोहफा दिया है। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलने के आसार जाग गए हैं।

मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सीजी सिटी (पुराना चकगंजरिया) सहित 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इसी के साथ इन विकास परियोजनाओं पर काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया। शहीद पथ के किनारे करीब 990 एकड़ का सीजी सिटी नाम का नया शहर होगा।

यहां आईटी सिटी, अत्याधुनिक अस्पताल, अफसरों के प्रशिक्षण केंद्र, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दूध की डेयरी, ट्रिपल आईटी, मकान और शॉपिंग मॉल होंगे।

ये अपने आप में एक खास जगह होगी और केवल लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगी। इन परियोजनाओं का निर्माण साल 2017 तक हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा।

900 एकड़ की सीजी सिटी में 525 एकड़ में अत्याधुनिक टाउनशिप का विकास होगा। इसमें कॉमर्शियल व आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी जो बाकी परियोजनाओं से जुड़ी होंगी।

इसी परियोजना से 200 करोड़ रुपये कैंसर इंस्टीट्यूट को, 128 करोड़ प्रशासनिक अकादमी के निर्माण के लिए और 1000 करोड़ लखनऊ मेट्रो को दिए जाएंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button