पुलिस से बढ़ा टकराव, धरना देंगे केजरीवाल
दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि दो एसएचओ व एक एसीपी को निलंबित करने की मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्रिमंडल और पार्टी कार्यकर्ता गृह मंत्रालय के सामने धरना देंगे। दिल्ली के सियासी इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब राज्य सरकार सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार को चुनौती देगी।
दरअसल, विनोद कुमार बिन्नी की बगावत, सचिवालय पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन और सरकार के मंत्रियों का नाम एक के बाद एक विवादों में आने से दिल्ली सरकार की किरकिरी हो रही है। फिर, विदेशी महिला से गैंग रेप के बाद विपक्ष राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है।
भाजपा का केजरीवाल सरकार पर सीधा आरोप कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर चलने का है। वहीं, दिल्ली पुलिस से मंत्रियों का सामना होने से सरकार की साख दांव पर लग गई है। अब पार्टी की कोशिश पंद्रह दिन की सरकार को इन विवादों से बाहर निकालने की है।
पार्टी रणनीतिकार का मानना है कि आंदोलन से निकली पार्टी के लिए सबसे बेहतर रास्ता आंदोलन ही हो सकता है। केंद्र सरकार अगर मुख्यमंत्री की मांग दरकिनार करती है तो दिल्ली सरकार विरोध प्रदर्शन से दबाव डालेगी।
पार्टी सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के सामने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार सोमवार सुबह तक का इंतजार करेगी। इस बीच अगर तीनों अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता तो केंद्र सरकार प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।