AAP में बगावत, बिन्नी ने केजरीवाल पर हमला बोला

दिल्ली में गद्दी संभालने के बाद लोकसभा चुनावों के मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी को इन दिनों कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन उसके सामने कोई न कोई मुसीबत खड़ी हो जाती है।

मंगलवार को कुमार विश्वास के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई, तो बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के अपने नेता विनोद कुमार बिन्नी ने अरविंद केजरीवाल के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया।

बिन्नी ने अपनी पार्टी के तौर-तरीकों पर हमला बोला और बातों-बातों में संकेत दिया कि वह केजरीवाल की वजह से AAP के साथ नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी ने बिन्नी की बगावत पर कड़ा रुख दिखाया है।

लक्ष्मी नगर से विधायक और इससे पहले मंत्री न बनाए जाने से खफा हो चुके विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों को लेकर भटक चुकी है।

बिन्नी ने कहा, “पार्टी की कथनी-करनी में फर्क दिख रहा है। मैं कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं और ब्योरेवार तरीके से अपनी बात रखूंगा। मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार मुद्दों से भटक रही है।”

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता ए के वालिया को पटखनी देने वाले ‌बिन्नी ने कहा, “जिन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाई है, ऐसा लगता है कि अब उनसे बचा जा रहा है।”

आम आदमी पार्टी के नेता बिन्नी ने साफ कर दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा, “जो जनता से वादे किए गए थे, उन्हें लेकर रुख बदल रहा है।”

बिन्नी ने कहा, “हम जनता को इस बारे में बताएंगे, क्योंकि हमारी पार्टी पारदर्शिता के सिद्धांत पर खड़ी है। जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में गए थे और आज हालात में काफी फर्क आ गया है। हम कथनी-करनी का फर्क बताएंगे।”

उन्होंने कहा कि ‌चीजों को सामूहिक आधार पर बताया जाना जरूरी है। पार्टी ने जो वादे किए थे, आज उनकी स्थिति क्या है यह जनता को बताना होगा।