नए साल का शानदार आगाज, हिन्दुस्तान सहित पूरी दुनिया में जश्न जारी
भारत सहित पूरी दुनिया में 2014 ने अपनी दस्तक दे दी है। हर तरफ पार्टी का दौर जारी है। भारत के अलग-अलग शहरों में रातभर होटल और डांस बार पार्टीज के जश्न में डूबे हुए हैं। दिल्ली में नए साल का आगाज आतिशबाजी से हुआ। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार के घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है। केजरीवाल को बधाई देने पहुंचे लोगों को हालांकि निराश होना पड़ा। अरविंद केजरीवार की तबियत खराब होने के कारण वो लोगों से मिलने अपने घर के बाहर नहीं आए। मुंबई में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया। शहर के होटलों में पार्टीज का दौर जारी है।