अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें उपराज्यपाल नजीब जंग ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इससे पहले वह कौशांबी से मेट्रो ट्रेन के जरिए बाराखंभा रोड और फिर वहां से अपनी कार में बैठ कर रामलीला मैदान पहुंचे। मेट्रो में उनके साथ सभी मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। आप कार्यकर्तों ने इस दौरान जमकर नारे भी लगाए। जबरदस्त भीड़ और पार्टी कार्यकताओं के उत्साह के कारण अन्य लोगों को थोड़ी असुविधा का भी सामना करना पड़ा।
केजरीवाल दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज अपने छह मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। उनके करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया और अन्य कई मंत्री और विधायक उनके घर पहुंच गए थे। वीआईपी संस्कृति खत्म करने के एजेंडे के तहत केजरीवाल और कैबिनेट के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले कई विधायक कौशांबी मेट्रो स्टेशन से रामलीला मैदान पहुंचे। बाकी विधायक अपने-अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर रवाना हुए। केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में अन्ना हजारे और किरण बेदी शामिल नहीं हो रहे हैं। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हर्षवर्द्धन भी केजरावील के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मौजूद हैं।