एनएच 58 पर हादसाः डिवाइडर से टकराकर गिरी बाइक, कार ने रौंदा
मोदीनगर/मुरादनगर। एनएच-58 पर काजमपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने कार की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बच्चे, उसकी मां और दादी की मौत हो गई। बाइक चालक मासूम का पिता घायल हो गया।
भूपेंद्रपुरी का सुंदर हलवाई है। रविवार सुबह 11 बजे वह पत्नी संगीता (25), मां माया (55) और मासूम नैतिक (2) के साथ बाइक पर मुरादनगर सैंतली गांव जा रहे थे। एसआरएम एनसीआर कैंपस के पास बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और बाइक सवार दूसरी साइड जा गिरे। गाजियाबाद साइड से आ रही कार की चपेट में आकर माया की मौके पर मौत हो गई। मासूम नैतिक और उसके माता-पिता घायल हो गए। लोगोें ने दौड़कर कार चालक को पकड़ा। घायलों को निजी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मासूम नैतिक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में संगीता को मेरठ रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई। तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और कालोनी में मातम छाया है। पुलिस ने कार समेत चालक वैभव निवासी पंचवटी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।