अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी अराध्या अभी से करोड़पति बन गयी है। शायद इसे ही मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा होना कहते हैं। जी हां, बेबी अराध्या के नाम एक-दो करोड़ नहीं बल्कि 54 करोड़ रूपयों की संपति है।
दरअसल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के नाम से दुबई में 54 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। यह अराध्या के लिए एक तोहफा जैसा है। इसके पहले कुछ दिन पहले ही आराध्या को उनके दादा बिग बी ने एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी। यह गाड़ी भी कोई ऐसी-वैसी गाड़ी नहीं थी। अराध्या को अमिताभ बच्चन ने बीएमडबलयू कार भेंट की थी।�
सुनने में यह भी आ रहा है कि बेबी अराध्या अपने पापा-मम्मी से ज्यादा अपना दादा अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करती हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों भोपाल में फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग कर रहे हैं। अराध्या की जिद की वजह से उन्हें बार-बार भोपाल लेकर जाना पड़ता है।