भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने अपनी एटीपी रैंकिंग में सुधार जारी रखते हुए आज जारी सूची में 65 पायदान की लंबी छलांग लगायी. वह अब 250वें स्थान पर काबिज होकर रैंकिंग में भारत से चोटी के खिलाड़ी बन गये हैं. सोमदेव 2011 में 62वें स्थान पर पहुंच गये थे लेकिन कंधे की चोट के कारण वह 2012 में अधिकतर समय बाहर बैठे रहे जिसके कारण उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पड़ा.